25 लाख जेवरो के साथ 4 दिन तक घूमता रहा सर्राफा व्यापारी....


 


25 लाख जेवरो के साथ 4 दिन तक घूमता रहा सर्राफा व्यापारी....


ऊंचाहार (रायबरेली) - 4 दिन से लापता सर्राफा व्यापारी सकुशल पुलिस को मिला घरवालों ने अनहोनी की आशंका के चलते ऊंचाहार कोतवाली में दर्ज कराई थी, गुमशुदगी सर्विलांस टीम ने उसके नंबर को लोकेशन पर लगाया, लोकेशन मिलने पर सर्राफा व्यापारी की खोजबीन चालू कर दी बुधवार को करीब 4:00 बजे आलमबाग लखनऊ में लोकेशन मिली। आनन-फानन टीम वहां पहुंची। और सकुशल अपने साथ ऊंचाहार कोतवाली ले आई, उसके पास आधा किलो सोना और कुछ नगदी रुपए मिले। उसने बताया कि कुछ रुपए खुद पर खर्च किए बाकी सारा सुरक्षित है। ऊंचाहार नगर क्षेत्र के अकोढिया रोड निवासी पिता शिवकुमार मिश्र, श्रेया मिश्र 8 फरवरी को शाम को घर से गायब हो गया था। उसकी तलाश पुलिस कर रही थी, बुधवार करीब 4:00 बजे आलमबाग लखनऊ में लोकेशन मिली और आनन फानन टीम वहां पहुंची और सकुशल अपने साथ ऊंचाहार कोतवाली ले आई, और परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया।


दीपक कुमार की रिपोर्ट