5 दिन तक रेप की शिकार हुई लड़की, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई


 


5 दिन तक रेप की शिकार हुई लड़की, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई।


गोरखपुर। कुछ ही दिन पहले जुर्म का एक मामला यूपी के गोरखपुर के गुलरिहा इलाके से सामने आया है जहां किशोरी को बंधक बनाकर 5 दिन तक रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले में इल्जाम है कि, 'इस दौरान दो दूसरे लोग भी आते थे, जिन्होंने छेड़खानी की।' प्राप्त खबर की माने तो, पिछले शुक्रवार को किसी तरह से आरोपितों के चंगुल से छूटी किशोरी सरहरी चौकी पर पहुंची एवं आपबीती सुनाई तथा उसने एक युवक पर विवाह के नाम पर झांसा देकर रेप करने का इल्जाम लगाया।
मामले में पुलिस ने किशोरी के परिजनों को बुलाया और फिर किशोरी को उनके हवाले कर दिया। कहा जा रहा है मामले में पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। वहीं, पुलिस ने दलील दी है कि, ''पीड़ित ने कोई शिकायक दायर नहीं करवाई है, इस कारण कार्रवाई नहीं की जाएगी। अब किशोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बोल रही है, ''वो लगभग 17 वर्ष की है।
उसकी मोबाइल पर एक युवक से बातचीत होती थी। जिसने विवाह का झांसा देकर उसे बाइक से सरहरी क्षेत्र में ले आया। वहां पर एक टीनशेड में रखा व फिर उससे यौन संबध कायम किया। इस दौरान उसके जाने पर 2 लोगो आते थे जो रखवाली करते थे। झांसा देने के कारण मैं भी भागी नहीं। फिर दोनों ने छेड़खानी की तो संदेह हुआ किन्तु आरोपित भागने नहीं दे रहा था।
बीते शुक्रवार को किसी तरह से अवसर देखकर वो निकली और फिर कुछ गांव के लोगों की सहायता से चौकी तक पहुंची थी।'' वहीं, किशोरी के मुताबिक, पुलिस ने छानबीन करने की जगह सर्वप्रथम किशोरी के परिजनों को बुलाया फिर लोकलज्जा के भय से उन्होंने वहीं किया जो पुलिस चाहती थी। अब मामले में आरोपित कौन है, उसने वारदात को अंजाम दिया है या नहीं इसकी छानबीन पुलिस ने नहीं की है।


रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ