अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद.....
जगतपुर (रायबरेली) - जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अकोहरी मजरे हरदी टीकर में, बीती रात अज्ञात चोरों ने खेत में बने कमरे का ताला तोड़कर कमरे के अंदर लगा पम्पी सेट जिसकी कीमत 18000 रुपए है। अज्ञात चोरों ने प्रार्थी का इंजन चोरों ने चुरा ले गए हैं। जब प्रार्थी उमेश पटेल पिता रोहन लाल को सुबह होने पर पता चला कि इंजन चोरी हो गया ,तो प्रार्थी के होश उड़ गए, और प्रार्थी को फसल सिंचाई करने की समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रार्थी ने जगतपुर कोतवाली में तहरीर दी है। यह मामला मीडिया के संज्ञान में आया है। अब देखना यह दिलचस्प होगा, कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है। या कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करती है।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर