दंगा भड़काने के आरोप में कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां गिरफ्तार


 


दंगा भड़काने के आरोप में कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां गिरफ्तार।


नई दिल्ली। दिल्ली में दंगा भड़काने के आरोप में कांग्रेस की पूर्व निगम पार्षद इशरत जहां को गिरफ्तार किया गया है। इशरत पर दिल्ली के खुरेजी इलाके में दंगा भड़काने का आरोप है। कोर्ट ने इशरत को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इशरत जहां पिछले 50 दिनों से नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रही थी।
बताया जा रहा है कि उत्तर पूर्वी जिले में सोमवार और मंगलवार को सांप्रदायिक हिंसा के दौरान शाहदरा के जगतपुरी इलाके में भी दंगा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दंगे का आरोप कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद इशरत जहां पर लगा है।


 


रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ