डिजिटल माध्यमों से दिया जा रहा है शिक्षा.....


 


डिजिटल माध्यमों से दिया जा रहा है शिक्षा.....


जगतपुर (रायबरेली) - जगतपुर विकास क्षेत्र के अंतर्गत जूनियर हाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोझइया भीखमशाह में आई ०पी०ई० ग्लोबल सेंटर नॉलेज डेवलपमेंट जिज्ञासा की और से बच्चों को वीडियो व ऑडियो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। आई ०पी०ई० ग्लोबल सेंटर नॉलेज डेवलपमेंट जिज्ञासा के जनपद में 58 उच्च माध्यमिक विद्यालयों को डिजिटल लर्निंग हेतु चयन निवारण किया गया है। विकास क्षेत्र जगतपुर के 8 विद्यालयों को चुना गया है। इसमें रोझइया भीखमशाह, जिगना, पूरे झाम सिंह, नवाबगंज, उमरी, सान्हू कुआं, धर्मदास पुर, बेनी कामा, के बच्चों को विडियो के माध्यम से बच्चों को इस कार्यक्रम के अंतर्गत सिखाया एवं पढ़ाया जाएगा। रोझइया भीखम शाह में पाठय सामग्री क्रिया कलाप के अंतर्गत मानचित्र एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मानचित्र प्रतियोगिता में अभिषेक सोनी पहले स्थान पर रहे, शिव कांति दूसरे स्थान पर रहे, सत्यम सोनी तीसरे स्थान पर रहे। और सभी बच्चों को पुरस्कार दिया गया, चित्रकला में साक्षी प्रथम सिवानी दूसरे स्थान पर रही, तथा मिताली तीसरे स्थान पर रही, इस मौके पर दीपक कुमार शिक्षक कमलेश कुमार द्विवेदी जी तथा आनेक बच्चे उपस्थित रहे।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर