एक ऐसी शादी की सालगिरह जो दे गया आंसू

एक ऐसी शादी की सालगिरह जो दे गया आंसू


सलोन,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के रम्मा का पुरवा गांव के रहने वाले रामचन्द्र मौर्य के पुत्र राहुल मौर्य की शादी ग्राम सभा सेंधियापुर की रहने वाली ममता मौर्य (22) पुत्री राम शंकर के साथ 28 फरवरी 2019 को हुई थी। शादी की साल गिरह से ठीक एक दिन पूर्व गुरुवार की शाम लगभग चार बजे विवाहिता अपने बेडरूम के कमरे का दरवाजा बन्दकर बेड के समीप छत पर लगे छल्ले में दुप्पटे के सहारे फांसी के फंदे पर झूल गई।घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब मृतका का देवर रोहित(12)दुकान से घर पहुँचा तो देवर ने भाभी को आवाज लगाई।लेकिन जब ममता की कोई आवाज नही सुनााई दी।तो देवर भाभी के कमरे का दरवाजा खटखटाने लगा।और दरवाजे से अंदर की ओर झांका तो अंदर का नजारा देखकर वह दंग रह गया।उसने फौरन घटना की सूचना अपनी चाची और परिजनों को दी।परिजनों ने पेचकस लगाकर दरवाजे की कुंडी खोली।और पुलिस को सूचना दी गई।गांव के लोगो की माने से घटना के समय घर पर कोई नही था।मृतका के देवर ने बताया कि दीदी और भाभी घर पर रहती है।बाकी लोग दुकान चले जाते है।जब वह घर आया तो दीदी आँचल जानवर बांधने गई थी।मौके पर पहुंचे मृृतका के भाई पवन कुमार ने दहेज की मांग पूरी न होने पर बहन की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मनीष श्रीवास्तव