गोरखपुर विश्वविद्यालय में होगी सिविल सर्विसेज की तैयारी, यहां देखें आवेदन की आखिरी तारीख।
डिजिटल न्यूज डेस्क, गोरखपुर
गोरखपुर विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज की तैयारी कराई जाएगी। इसमैं भाग लेने के लिए विद्यार्थी को 20 फरवरी तक आवेदन करना होगा। चयन के लिए 25 फरवरी को लिखित परीक्षा होगी। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की ओर से सिविल सर्विसेज के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम मार्च में चलाया जाएगा। विभागाध्यक्ष प्रो. मुरली मनोहर पाठक ने बताया कि स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं और उनकी आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
यह प्रशिक्षण उन्हीं विद्यार्थियों को दिया जाएगा जो मुख्य परीक्षा में संस्कृत को वैकल्पिक विषय के रूप में चुनेंगे।
प्रशिक्षण के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। संस्कृत विषय लेकर स्नातक उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को निर्धारित शर्तों के अनुसार तीन हजार रुपये मासिक मेरिट स्कॉलरशिप दी जाएगी।
रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ