जहानाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चोरी की मोटरसाइकिलों व चोरी के मोबाइल फोन सहित चार चोर गिरफ्तार


 


जहानाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चोरी की मोटरसाइकिलों व चोरी के मोबाइल फोन सहित चार चोर गिरफ्तार


जहाँनाबाद/फ़तेहपुर: जनपद पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व बिंदकी क्षेत्राधिकारी योगेंद्र मालिक के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज जहानाबाद थाने के उपनिरीक्षक विवेक कुमार अपने हमराहियों के साथ वांछित वारंटी को गिरफ्तार करने की फिराक में थे तभी मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ लोग साढ़ रोड सीर के मेले में पेड़ के पास पिकअप में चोरी की मोटरसाइकिलें लादकर ले जा रहें हैं। उपनिरीक्षक विवेक यादव ने मुखबिर की सूचना पर तुरन्त छापा डालकर चार अभियुक्तों मुकेश पुत्र श्यामलाल निवासी बिरहर थाना साढ़ कानपुर, अश्वनी कुमार पुत्र रामऔतार निवासी डारीखुर्द थाना बकेवर फ़तेहपुर, सतवन पुत्र मनफूल निवासी रोशनपुर  थाना जहानाबाद फ़तेहपुर, सनी यादव पुत्र महेन्द्र निवासी खैराबाद  थाना जहानाबाद फ़तेहपुर को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 5 चोरी की मोटरसाइकलें व 6 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। बरामद मोटरसाइकिलों में तीन हीरो की पैशन प्रो UP77T9632, UP71MB2060, UP71AC1030, व टीवीएस की स्टार स्पोर्ट्स UP78M9023 तथा एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर की होंडा ड्रीम योगा है। जनपद के पुलिस अधीक्षक ने चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के कार्य की सराहना की। चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से



उपनिरीक्षक विवेक कुमार, हेडकांस्टेबल ब्रजभूषण सिंह, गुलाब सिंह व कांस्टेबल सर्वेन्द्र कुमार, मनीष कुमार रहे।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता