कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह कोठी मीना बाजार आगरा l
आज दिनांक 18 -2-20 को कोठी मीना बाजार आगरा मैदान पर 1221 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह किया गया जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों के सामूहिक विवाह पूरे रीति-रिवाज के साथ इसमें (मेयर नवीन जैन) जी ने रीति रिवाज के साथ कन्यादान लेकर वर वधु को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया l
आगरा के यशस्वी सांसद माननीय प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जीने भी बर बधू को आशीर्वाद प्रदान कियाl
आगरा से कृष्ण कुमार गोयल संजय शर्मा की रिपोर्ट