खंड शिक्षा अधिकारी राजेश राम एमडीएम भोजन का लिया स्वाद


 


खंड विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर में एमडीएम में बनें भोजन को चखा तथा खंड शिक्षा अधिकारी राजेश राम एमडीएम भोजन का स्वाद लिया........


जगतपुर (रायबरेली) - प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर में खंड शिक्षा अधिकारी व विकास खंड अधिकारी ने अचौक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की बाउंड्री वाल टूटी मिली, और शौचालय का निरीक्षण किया टूटी हुई बाउंड्री वॉल को बनवाने के लिए खंड विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया, तथा इस मौके पर विद्यालय के सारे अध्यापक उपस्थित रहे, खंड विकास अधिकारी राजेश बहादुर सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी राजेश राम तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष विनायक प्रताप सिंह ने भोजन चखने के बाद गुणवत्ता पर सराहना की।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर