खुली बैठक का आयोजन....
जगतपुर (रायबरेली) - विकासखंड की ग्रामसभा भीख में खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व कर्मियों द्वारा ग्रामीण किसानों को जानकारी दी गयी। राजस्व निरीक्षक राम प्रकाश तिवारी तथा लेखपाल दयाशंकर यादव द्वारा बैठक में उपस्थित, किसानों को बताया गया कि खतौनी वरासत किसान सम्मान निधि आदि, के संबंध में किसी भी किसान को परेशान होने की जरूरत नहीं है किसी भी वरासत के लिए सूचना एवं मृतक कागजात होना आवश्यक है। तथा यदि किसी किसान सम्मान निधि में कोई अड़चन आ रही है तो वह उसे अपने आधार की छाया प्रति देना होगा उसके बाद उसी सही कर दिया। जाएगा इस मौके पर ग्राम प्रधान अमर बहादुर, राजकुमार, दिलीप, राजेश अवस्थी, तथा सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर