किसान के लाल ने कर दिखाया कमाल....


 


किसान के लाल ने कर दिखाया कमाल....


जगतपुर (रायबरेली) - ग्राम पुरे भीखा मजरे चिचौली के रहने वाले पृथ्वीराज सिंह चौहान पिता धर्मपाल सिंह चौहान के पुत्र ने पाकिस्तान के एक आतंकी को पुलवामा में मार गिराया था। इस आदम साहस बहादुरी को देखते हुए पृथ्वीराज सिंह चौहान को सेना के मेडल से नवाजा जाएगा तथा क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर