महिलाओं के समर्थन में गोमतीनगर उजरियांव पहुंचे प्रशांत भूषण
संविधान को मानने वाले लोग देश को बांटने तथा उसे तोड़ने का काम नही करते
लखनऊ । नागरिक संसोधान कानून और एनआरसी के खिलाफ लखनऊ गोमतीनगर के उजरियांव में लगातार चल रहा विरोध प्रदर्शन जारी है आज 27वें दिन प्रदर्शन स्थल पर महिलाओं से मिलने उनके समर्थन में उजरियांव पहुंचे जाने माने वकील प्रशांत भूषण साथ ही संदीप पांडे, हाजी ज़हीन अख्तर, समाज सेविका सैयद ज़रीन की भी मौजूदगी रही, प्रशांत भूषण ने नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि हिंदुस्तान दुनिया में सबसे अच्छा देश है जहां पर सभी समाज के लोग एक दूसरे से मिलजुल कर रहते हैं, संविधान को मानने वाले लोग देश को बांटने और उसे तोड़ने का काम नही करते और जो लोग सत्ता में बैठे हैं वो लोग हमारे इस खूबसूरत देश को बांटने का काम कर रहे हैं वो चाहते हैं कि गरीब, दलित, पिछड़ा समाज मुसलमान को संविधान के खिलाफ बनाए इस कानून के जरिए उन सभी को इस देश से बाहर कर दिया जाए जो कानून इस देश को बांटने और तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा हो तो देश के हर नागरिक को ऐसे काले कानून का विरोध करना चाहिए आज देश का हर नागरिक जागरूक है साफ देखा जा सकता है कि जिस तरह से सरकार के खिलाफ देश भर में आवाज उठा रहे हैं, अगर देशभर की आवाज़ को सरकार अनसुनी करेगी तो जनता सरकार को हर प्रदेश में गिराकर ऐसे ही जवाब देती रहेगी, प्रशांत भूषण ने महिलाओं का हौसला बढ़ाया साथ ही महिलाओं के इस संघर्ष पर उन्हें सलाम किया । इसी कड़ी में संदीप पांडे, हाजी जहीन अख्तर, सैयद ज़रीन ने भी महिलाओं की हिम्मत बढ़ाते हुए उनके जज्बे और हौसले को सलाम किया ।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी