महिलाओं के समर्थन में लखनऊ घंटाघर पहुंचे अभिनेता इमरान खान 


 


महिलाओं के समर्थन में लखनऊ घंटाघर पहुंचे अभिनेता इमरान खान 


लखनऊ । राजधानी लखनऊ हुसैनाबाद घंटाघर पर नागरिकता कानून और एन आर सी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन का आज 19 वां दिन हो गया देखते ही देखते इतने दिन गुजरने के बाद भी महिलाओं के हौसले कम नहीं हुए बल्कि दिन प्रतिदिन महिलाओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है इनके हौसले को और भी ज्यादा हिम्मत मिल रही है क्योंकि प्रदर्शनकारी महिलाओं के समर्थन में एक से एक हस्ती जब पहुंचती है घंटाघर तो महिलाओं की हिम्मत बढ़ती ही जाती है इसी कड़ी में आज 19वे दिन महिलाओं के समर्थन में लखनऊ के घंटाघर पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान, उन्होंने महिलाओं का हौसला बढ़ाया साथ ही ये भी बताया कि ये लड़ाई किसी एक कौम की नही बल्कि ये लड़ाई संविधान को बचाने की है और हमारे हिंदुस्तान का संविधान जिसे आप सब जानते हैं ये कहने की जरूरत नहीं जिस पर आप यकीन रखते हैं इस संविधान ने सबको बराबर का अधिकार दिया है हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सबको बराबर का दर्जा दिया गया है मुझे यकीन है कि आप सभी सत्य के मार्ग और गांधी के रास्ते पर शांतिपूर्ण तरीके अपनाकर आंदोलन कर रही हैं इसी तरह आप लगे रहे मुझे यकीन है कि आप सभी ने जो हिम्मत दिखाई है आप लोगों की मिसाल सदियों तक याद रहेगी आप सभी से मुतासिर होकर हिंदुस्तान की हर गली हर गांव हर शहर में जब कभी गलत कानून लाया जाएगा तो हिंदुस्तान की अज़ीम और बहादुर औरतें उसको सही रास्ते पर ले आएंगी इसी के साथ उनके हौसले और हिम्मत को सलाम करते हुए इमरान खान एक कलाम के साथ रुखसत हुए, कांटों में खिलता हुआ गुलाब देखा है लहू लुहान आंखों ने एक ख्वाब देखा है, बाखुदा याद रखेगी सदियों तक ये दुनिया हमने नकाब में इंकलाब देखा है ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी