पकड़ा गया दूध में मिश्रित करने वाला केमिकल
जहानाबाद/फतेहपुर.... थाना जहानाबाद के कस्बे में आज रामलीला मैदान के पास मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अपने दल बल के साथ मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में दूध में मिश्रित किए जाने वाला केमिकल छापामार कर बरामद किया प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे में काफी दिनों से दूध में केमिकल मिलाने की शिकायतें खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को मिली तो आज फतेहपुर जनपद के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीएल यादव ने अपने दल बल के साथ उक्त स्थान पर छापा मारा जिससे भारी मात्रा में दूध में मिलाने वाला केमिकल बरामद किया बरामद करने पर के बाद मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने केमिकल को जप्त किया इनके साथ बृजेश शर्मा ,कैलाश नारायण ,आर.बी .सोनकर, सलिल सिंह और थाने की फोर्स मौके पर मौजूद था।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता