PM नरेंद्र मोदी ने दिया स्मार्टफोन तो चहक उठा यह दृष्टिबाधित दिव्‍यांग, साथ में ली सेल्‍फी


 


PM नरेंद्र मोदी ने दिया स्मार्टफोन तो चहक उठा यह दृष्टिबाधित दिव्‍यांग, साथ में ली सेल्‍फी।


प्रयागराज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता किस कदर समाज के हर तबके में है, इससे हर कोई परिचित है। कुछ ऐसा ही आज (शनिवार, 29 फरवरी) प्रयागराज में भी देखने को मिला, जब एक पीएम मोदी के हाथों स्‍मार्टफोन मिलने से एक द‍ृष्टिबाधित दिव्‍यांग चहक उठा और उसने उनके साथ सेल्‍फी की इच्‍छा जताई तो पीएम ने भी निराश नहीं किया। इस द‍ृष्टिबाधित दिव्‍यांग का नाम विवेकमणि त्रिपाठी बताया जा रहा है, जिन्‍होंने मंच पर ही पीएम मोदी के साथ अपने नए स्‍मार्टफोन से सेल्‍फी ली। इसमें पीएम मोदी भी उनकी मदद करते नजर आए।
पीएम के साथ ली सेल्‍फी


पीएम मोदी यहां सामाजिक अधिकारिता शिविर को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां दिव्‍यांगजनों को उनकी सहायता के लिए व्‍हीलचेयर, स्टिक सह‍ित कई उपकरण बांटे गए।
इसी दौरान एक दृष्टिबाधित युवक विवेक को भी उन्‍होंने स्मार्टफोन दिया, जिसके बाद उन्‍होंने बताया कि वह इसी स्‍मार्टफोन से पीएम के साथ एक सेल्‍फी लेना चाहते हैं। इस पर प्रधानमंत्री भी पीछे नहीं रहे और उन्‍होंने विवेकमण‍ि त्रिपाठी को तुरंत इसकी अनुमति दे दी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें खुद पीएम सेल्‍फी लेने में विवेकमणि की मदद करते देखे जा रहे हैं।
पीएम ने थपथपाई पीठ


इस दृष्टिबाधित दिव्यांग युवक को स्मार्टफोन केंद्र सरकार की एक योजना के तहत दिया गया। स्‍मार्टफोन पाने के बाद विवेक इतने खुश हो गए उन्‍होंने मंच पर ही अपना फोन स्विच ऑन किया और पहली सेल्फी पीएम मोदी के साथ ले ली। विवेक को स्‍मार्टफोन देने के बाद पीएम मोदी ने उनकी पीठ भी थपथपाई और तमाम मुश्किलों के बावजूद जीवन में आगे बढ़ने के लिए उसका हौसला बढ़ाया। पीएम मोदी के साथ सेल्‍फी लेने के बाद विवेक बेहद खुश नजर आ रहे थे। 18 साल के विवेक प्रतापगढ़ में कुंडा के रहने वाले हैं और इलाहाबाद से पढ़ाई कर रहे हैं।


रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ