प्राथमिक विद्यालय शेखवापुर द्वितीय वि.क्षे. लालगंज जनपद रायबरेली डीएम ने किया औचक निरीक्षण.....
रायबरेली - जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने लालगंज तहसील के प्राथमिक विद्यालय शेखवापुर द्वितीय का किया, अचौक निरीक्षण बच्चों को मिलने वाले एमडीएम खाने की गुणवत्ता खुद चख कर देखी। तथा वही सरकारी जमीन व तलाब पर कब्जे की, शिकायत पर ग्रामीणों से की, वार्ता और गौशाला व ग्राम सभा गोविंदपुर का भी किया निरीक्षण।
दीपक कुमार की रिपोर्ट