प्राथमिक विद्यालयों का शैक्षिक भ्रमण।
महराजगंज/रायबरेली: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश रायबरेली के जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ प्राथमिक विद्यालयों के शैक्षिक भ्रमण हेतु ब्लाक संसाधन केन्द्र महराजगंज से बस को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ रवाना किया।
आपको बता दें कि, विकास खण्ड के विद्यालयों द्वारा अनूठी पहल का उदाहरण देखने को मिला जहाँ स्वयं के खर्चों पर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इसमें प्रा0 वि0 हलोर, प्रा0 वि0 कंसपुर, प्रा0 वि0 पूरे अचली, प्रा0वि0 राजाकंसपुर के 60 बच्चों को लेकर सम्बन्धित विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा अपने-अपने विद्यालयों के बच्चों को लखनऊ के वन्य प्राणी उद्यान एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश शाखा महराजगंज के ब्लॉक अध्यक्ष मधुकर सिंह, महामंत्री दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश गौतम, उपाध्यक्ष आराधना बाजपेई, संयुक्त महामंत्री पंकज कुमार सिंह, मधुबाला, रीता देवी, अरविंद कुमार, देवराज यादव सहित अन्य शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
त्रिलोकी नाथ
रायबरेली