रायबरेली के बाद अब आजमगढ़ में युवती की अधजली लाश मिलने से सनसनी, आसपास मिला ये सामान, पुलिस जांच में जुटी।
आजमगढ़।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में आपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिले में एक महिला की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव भैरोपुर चरोवा में मंगलवार सुबह 10 बजे नहर के पास स्थित पंचायत भवन में युवती की अधजली लाश मिली। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पहचानने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव भैरोपुर चरौवा में नहर के पास बना पंचायत भवन वर्षों से उपयोग में नहीं आ रहा है।
खंडहर हो चुके पंचायत भवन के आसपास आना-जाना भी लोगों का कम रहता है। मंगलवार सुबह 10 बजे खेलते समय बच्चे पंचायत भवन के पास पहुंच गए। इस दौरान पंचायत भवन के अंदर युवती की आधी जली लाश को देख कर के सन्न रह गए।
उन्होंने मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। शव को देख कर लग रहा था कि जैसे युवती की हत्या करके यहां फेंका गया हो। पहचान छिपाने के लिए तेजाब जैसी किसी चीज से युवती को सिर से लेकर कमर तक जलाया गया था।
लड़की की उम्र 18 से 20 साल के आसपास बताई जा रही है। दुष्कर्म के बाद भी हत्या से इनकार नहीं किया जा रहा है। शव के आसपास पानी की बोतलें वगैरह भी मिली हैं। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुला लिया गया है।
रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ