रायबरेली में युवक की गला दबाकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार


 


रायबरेली में युवक की गला दबाकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार।


रायबरेली
रायबरेली जिले के डलमऊ थाना क्षेत्र में युवक की क्लच वायर से गला दबाकर युवक को मार कर फेंक दिया गया था जिसका खुलासा पुलिस व स्वाट टीम की मदद किया गया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया।
पुलिस गिरफ्त में खड़े इन हत्यारों को गौर से देखिए इन्होंने युवक को क्लच वायर से गला दबाकर हत्या कर दी थे और भव को गंगा के किनारे पानी में फेंक दिया था पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मृतक अंकुश का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसके घर मृतक का आना जाना लगा रहता था.
इसको लेकर महिला के दूसरे प्रेमी ने युवक को मौत के घाट उतारने का षड्यंत्र रच डाला और अपने साथी को 25000 की सुपारी दे डाली, जिसके बाद 2 दिन पहले युवक का शव गंगा के किनारे पाया गया।


पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वह अभी एक अभियुक्त फरार चल रहा है जिसके लिए पुलिस दबिश दे रही है।
वही अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने खुलासा करते हुए बताया कि युवक की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई थी 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है एक युवक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।



रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ