स्वच्छता मिशन को धार देंगे भाजपा कार्यकर्ता, प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व दो दिवसीय अभियान


 


स्वच्छता मिशन को धार देंगे भाजपा कार्यकर्ता, प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व दो दिवसीय अभियान।


वाराणसी।


 स्वच्छता का संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी में झाड़ू लगा चुके हैं, फावड़ा चला चुके हैं। बावजूद इसके बनारस को स्वच्छता के पैमाने पर खरा उतारने के लिए प्रशासनिक स्तर से और न तो पार्टी ने कभी कोई ठोस अभियान नहीं चलाया। नतीजा, शहर में आज भी सड़कों पर जगह-जगह गंदगी दिखती है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का जब भी वाराणसी दौरा होता हो तो उनके आगमन से तीन-चार दिन पूर्व युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलता है। नगर निगम शायद भूल जाता है कि वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है और यहां की सफाई व्यवस्था अव्वल दर्जे की होनी चाहिए। पार्टी से जुड़े पार्षद हों या फिर अन्य जनप्रतिनिधि, अपने क्षेत्र में भी उतने सक्रिय नहीं रहते।
अब प्रधानमंत्री आने को हैं तो एक बार फिर सफाई अभियान शुरू होने जा रहा है।
कई महीनों से घर के कोने में रखे झाड़ू को भाजपा कार्यकर्ता फिर से बाहर निकालने की तैयारी में जुट गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 फरवरी को वाराणसी आगमन केपूर्व भाजपा ने दो दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय किया है। अभियान के पहले दिन नगर में जगह-जगह लगी महापुरुषों की प्रतिमा सहित प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। दूसरे चरण में भाजपा कार्यकर्ता अपने- अपने क्षेत्रों के मठ- मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे।
मोदी के स्वागत के लिए मंडलवार सौंपी गई जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर बुधवार को भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर जिले व महानगर के पदाधिकारियों की बैठक हुई। काशी एवं गोरक्ष प्रांत के संगठन महामंत्री रत्नाकर ने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में पीएम मोदी दीनदयाल जी की ६३ फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। बैठक में महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि बीएचयू हेलीपैड से जंगमबाड़ी तक पीएम के स्वागत की जिम्मेदारी कैंट विधानसभा के डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल व महामना मंडल के कार्यकर्ताओं सौंपी गई है। स्वच्छता अभियान के तहत सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में सफाई अभियान में जुटेंगे। जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि टीएफसी से बाबतपुर तक स्वागत की जिम्मेदारी कठिरॉव,लमही, हरहुआ व आयर मंडल को दी गई है। बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, नागेंद्र रघुवंशी, नवीन कपूर, अशोक तिवारी, नवरतन राठी, आलोक श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।





रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ