थाना दिवस में तहसीलदार अभिनव पाठक ने समस्याओं का समाधान किया....


 


थाना दिवस में तहसीलदार अभिनव पाठक ने समस्याओं का समाधान किया....


जगतपुर (रायबरेली) -कोतवाली जगतपुर में आज तहसीलदार अभिनव पाठक की अध्यक्षता में, तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस विभाग से संबंधित 25 लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया, व, राजस्व विभाग से संबंधित 7 लोग आए, राजस्व विभाग के निस्तारण के लिए तहसीलदार अभिनव पाठक ने, क्षेत्रीय लेखपालों को दिशा निर्देश दिया। वहीं पुलिस विभाग से आई हुई समस्याओं में केवल 5 शिकायतों का निस्तारण हुआ, इस अवसर पर जगतपुर कोतवाल हरीशंकर प्रजापति महिला कांस्टेबल रेनू, राजस्व निरीक्षक राम प्रकाश तिवारी एवं लेखपाल  चंद्रभान सिंह, अमरनाथ, कोमल यादव, एवं अनेक फरियादी मौजूद रहे।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर