उप जिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता ने किया औचक निरीक्षण। सेंटर पर कोई खामी नहीं मिली


 


उप जिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता ने किया औचक निरीक्षण। सेंटर पर कोई खामी नहीं मिली


जगतपुर
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 की प्रथम पाली की परीक्षा का उपजिलाधिकारी ऊंचाहार केशव नाथ गुप्ता ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया।
     उन्होंने राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण  में उन्हें परीक्षा सुचारू एवं शांति पूर्ण रूप से संचालित मिली। इस केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा में हाई स्कूल के पंजीकृत 270 छात्र छात्राओं में 5 अनुपस्थित और 265 छात्र उपस्थित मिले।  इंटरमीडिएट कलर फोटोग्राफी की परीक्षा में 44 पंजीकृत, 01 अनुपस्थित, 43 उपस्थित  मिले। आशुलिपिक एवं टंकण में 16 पंजीकृत, 00 अनुपस्थित  और 16 उपस्थित मिले। फसल सुरक्षा में 03 पंजीकृत,  00अनुपस्थित और 03 उपस्थित मिले। 
    केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक देवी शंकर वर्मा , अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक सुनील दत्त और स्टैटिक मजिस्ट्रेट रमेश कुमार उपस्थित मिले। प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 11 कक्षों में परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई।



 


रिपोर्ट@दीपक कुमार