वांछित अपराधी पकड़ा गया
जहानाबाद/फतेहपुर... आज थाना पुलिस को उस समय सफलता मिली जिस समय वांछित काफी लंबे अरसे से गोवध का अपराधी वांछित चल रहा था तो मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने उसको धर दबोचा प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के ही गोवध निवारण अधिनियम का अपराधी बबलू पुत्र रियाज नि.मो.छोटी बजरिया रज्यौड़ा पुलिस को चकमा देकर भाग गया था जो आज कस्बा इन्चार्ज विवेक सिंह साथ में दीवान ब्रजभूषण सिंह, दीवान गुलाब सिंह आदि हमराहियों के साथ गस्त पर थे । तभी मुखबिर की सूचना पर कस्बा इंचार्ज अपने हम राहियों के साथ कस्बे में स्थित पाताली देवी मंदिर मोड़के मेवाड़ ढाबा के पास से अपराधी को धर दबोचा ।जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।तब थाना पुलिस उक्त वांछित अपराधी को थाने लाकर मु.अ.स.02/2020गोवध निवारण अधिनियम के साथ साथ आर्म्स एक्ट 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा ।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता