वंशिका के हत्यारो का हुआ खुलासा प्रेम प्रसंग मे हुई हत्या


 


वंशिका के हत्यारो का हुआ खुलासा प्रेम प्रसंग मे हुई हत्या
   
ब्रेकिंग न्यूज। बीते 1 फरवरी को बड़ी ही बेदर्दी व बेरहम से बछरावा निवासी बीएससी की छात्रा वंशिका को हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज स्थित गोपाल ढाबा के झाड़ियो के पास जलाकर मार ड़ाला था इस घटना ने मानवीय चेहरे को तार तार कर दिया था जिससे आम जनमानस मे भारी आक्रोश था जगह जगह तमाम संगठनो द्वारा कैन्ड़िल मार्च के साथ बीजेपी सरकार व प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारो के साथ वंशिका को श्रद्धांजलि दी गयी वही म्रतिका के घरवालो का रो रो कर एक ही सवाल था कि बिटिया को न्याय मिले उपरी दवाब व जनता के भारी आक्रोश के कारण शहरी कप्तान ने अपनी कमर कस ली वही आज इसका खुलासा कर दिया    बताते चले कि म्रतिका वंशिका अमेठी निवासी अतुल गुप्ता से बीते कई सालो से प्रेम करती थी उसने अतुल से शादी का दबाव बनाया और यही कारण वंशिका का काल बन गया इस घटना मे उसकी सहेली बछरांवा निवासी अंजली श्रीवास्तव व अमेठी निवासी अतुल गुप्ता व अमेठी निवासी ललित गुप्ता भी शामिल थे वही महराजगंज निवासी धीरू पुलिस की पकड़ से फरार बताया जा रहा।


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता