युवक प्रेमिका सहित गिरफ्तार


 


युवक प्रेमिका सहित गिरफ्तार


फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नारायणपुर के भोला पुत्र स्व. संतोष सिंह ने 21 फरवरी 2020 को थाना जहानाबाद में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि मेरी बहन बिट्टी (कालपनिक नाम)जो कि नाबालिग है उसे कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर रोशनाई निवासी दिनेश उर्फ लाला पुत्र दुलीचंद बहला फुसला कर भगा ले गया है पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद दिनेश उर्फ लाला की खोजबीन संभावित जगहों पर जारी कर दिया था परंतु अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी आज अपरान्ह जब उप निरीक्षक मेहरबान सिंह दैनिक गश्त के लिए निकले थे कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दिनेश उर्फ लाला उक्त लड़की के साथ कहीं जाने के लिए अमौली रोड चौराहे पर खड़ा है मेहरबान सिंह ने मैं दल बल के मौके पर पहुंचकर चारों तरफ से घेर कर दिनेश एवं उक्त लड़की को गिरफ्तार कर लिया लड़की को डॉक्टरी परीक्षण के लिए फतेहपुर भेज दिया गया है जबकि लड़के का चालान भरकर संबंधित धाराओं 363/366 में जेल भेज दिया गया है ।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता