आगरा मे कोरोना की दहशत और अफवाहों के बीच सेंट पीटर कॉलेज व सेंट फेलिक्स स्कूल ने बुधवार की दी गई छुट्टी


 


ताजनगरी आगरा मे कोरोना की दहशत और अफवाहों के बीच सेंट पीटर कॉलेज व सेंट फेलिक्स स्कूल ने बुधवार की छुट्टी कर दी है बुधवार को होने वाली परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं इधर जिला अधिकारी प्रभु एन सिंह का कहना है कि किसी स्कूल को डरने की जरूरत नहीं है प्रशासन सतर्क और सजग है
पेरेंट्स ने बताया कि उनको सेंट पीटर्स कॉलेज और सेंड फेलिक्स स्कूल से छुट्टी के एस एम एस भेजे गए  स्कूल प्रबंधन ने कोई कारण स्पष्ट किए बिना अपरिहार्य हालात का हवाला देते हुए मंगलवार का अवकाश घोषित किया है इस संबंध में सेंट पीटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर एंड रियो कोरिया का कहना है कि बुधवार की छुट्टी की गई है 4 मार्च को होने वाली छात्रों की परीक्षाएं अगले दिन होंगी वहीं प्रशासन कॉलेज में बुधवार को सैनिटेशन प्रोग्राम चलाएगा डीएम ने कहा है कि स्कूलों में स्वच्छता बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है इधर नोएडा में भी कोरिया के डर से मंगलवार को तीन स्कूल बंद कर दिए गए हैं।


जो लोग कोरोनावायरस के चलते संदिग्ध पाए जाएं उनका प्राथमिकता पर इलाज करें किसी तरह की लापरवाही ना बरतें प्रशासन अपने नेटवर्क का इस्तेमाल कर सर्दी जुखाम या आने लक्षणों से ग्रसित लोगों के सैंपल लेकर तुरंत जांच करें।


पवन कुमार गोयल आगरा सवांददाता