आज सविता सेन नंद वंश समाज की बैठक राजपुर आशीर्वाद वाटिका आगरा पर दी गई l
समाज के सभी बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहे तथा एकता का संदेश दिया और आगामी 15 मार्च को होली मिलन समारोह का प्रस्ताव पारित किया गया तथा सभी से निवेदन करते हुए कहा गया कि समाज की एकता अखंडता के सभी सिकवे गिले भुलाकर समाज में नया संदेश दिया जाए और होली मिलन समारोह को बड़ी धूमधाम से मनाया जाए ।
मुख्य रुप से श्री चंद्रभान समाधिया कैप्टन जगदीश प्रसाद नरेंद्र आर्य राजू कविता मुकेश प्रधान हरपाल सिंह सतीश सविता नरेश सविता कल्याण सिंह मुकेश गार्ड मुकेश सविता मनीष सविता राहुल आर्य जितेंद्र सविता मनीष सेन रंजीत सविता अशोक वर्मा श्यामसुंदर सविता आदि मुख्य रूप से सभी समिति सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
कृष्ण कुमार गोयल आगरा सवांददाता