बांस काटने को लेकर हुआ विवाद....
जगतपुर (रायबरेली) - कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निवासी चंद्र भूषण पुत्र हुबलाल ने कोतवाली में लिखित शिकायत ई पत्र देकर आरोप लगाया है। की दौलतपुर में मेरी ससुराल है, जहां पर मेरे ही खेत में एक बांस की कोठी लगी है। वहीं गांव के ही शरारती तत्वों द्वारा बांस कोठ से बांस काटी जा रही थी। जब इसका मैंने विरोध किया तब विपक्षियों ने गाली गलौज करते हुए, मारपीट करना शुरू कर दिया, वही पीड़ित किसी तरीके से अपनी जान बचाकर वहां से भाग आया, तथा विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी दी है।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर