बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब के 86वे जन्मदिवस के अवसर पर प्रियदर्शी सम्राट अशोक की लाट का लोकार्पण....
बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब के 86 वें जन्मदिवस 15 मार्च के अवसर पर भगत स्मृति बुद्ध विहार रुस्तमपुर में प्रियदर्शी सम्राट अशोक की लाट का लोकार्पण हुआ ।
इसके मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग कानपुर के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर जयसिंह मौर्य रहे । उन्होंने कहा जो शुद्ध है , वही बुद्ध है । सम्राट अशोक की लाट देश की शान है । इसलिए इसे देश का राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह घोषित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ आर पी मौर्या , सामाजिक चिंतक के पी राहुल , फिरोज गांधी कॉलेज में बी एड विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ संजय भारती, भारतीय बौद्ध महासभा रायबरेली के जिला अध्यक्ष सुनील दत्त, लखनऊ से पधारे संत पृथू दास एवं भिक्षु संघ सहित समाज के तमाम गणमान्य जन उपस्थित रहे। इन लोगों ने मान्यवर साहब के इस विचार पर जोर दिया जो वे कहा करते थे कि मुझे सम्राट अशोक के सपनों का भारत बनाना है जिसमें आप सबको मेरा साथ देना है।
इसका आयोजन उपासक रामस्वरूप मौर्य ने किया। इस अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा के जिला उपाध्यक्ष सरोज अनिल कुमार, वीरांगना झलकारी बाई कल्याण एवं विकास परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष रामसमुझ लाल धीमान , कमल सोनकर, केके मौर्य, राजकुमार मौर्य, डीडी कुशवाहा , बिंदा प्रसाद , सूर्य प्रसाद , राम प्रसाद बौद्ध , राम गुलाम,आदि उपस्थित रहे ।
संचालन एडवोकेट शाक्य एस.एन.मानव ने किया । आयोजक आर एस मौर्य ने अतिथियों को अशोक स्तंभ , धम्म ध्वज व बैच अलंकरण कर सम्मानित किया। उन्होंने राष्ट्रीय मिठाई जलेबी का वितरण भी कराया । सारनाथ के बौद्ध भिक्षु धम्म प्रकाश ने जादू के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। भंते धम्म पाल ने धम्म और धर्म के भेद को स्पष्ट किया।
रिपोर्ट@दीपक कुमार