बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार घायल
बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार राज सिंह उर्फ छोटू उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र हरि सिंह निवासी मूलचंद गली जहानाबाद फतेहपुर अपने किसी कार्य से अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 71 एसी 5727से कानपुर गया हुआ था वापस कानपुर से जहानाबाद आ रहा था वह आशा माई मंदिर के पास पहुंचा था की जहानाबाद की तरफ से कानपुर की तरफ जा रही किदवई नगर डिपो की लोहिया बस सेवा की बस नंबर यूपी 77 ए एन 1344 से टक्कर हो जाने के कारण वह दूर जा गिरा जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद पहुंचाया गया जहां पर उसकी पैर की हड्डी टूट जाने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद लाला लाजपत राय चिकित्सालय कानपुर के लिए रेफर कर दिया है।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता