बेमौसम बरसात से किसानों के चेहरे मुरझाए फसल को भारी नुकसान


बेमौसम बरसात से किसानों के चेहरे मुरझाए फसल को भारी नुकसान


लालगंज रायबरेली लालगंज तहसील के अंतर्गत अनेक गांव में भारी बारिश के साथ साथ ओले भी पड़े ओले पड़ने से गेहूं व तिलहन की फसल को भारी नुकसान हुआ है जहां गेहूं की फसल पूरी तरह से गिर गई है जबकि खेतों में खड़ी तिलहन ओले पड़ने से टूटकर चारों तरफ बिखरी हुई है किसानों की मेहनत पर इंद्र देवता ने पूरी तरह से पानी फेर दिया है किसान अपनी फसल को किसी तरह से घर लाने की तैयारी कर रहा था किसानों के मंसूबों पर बारिश ने पानी फेर दिया लालू मऊ खजूर गांव मीठापुर गेगासो सैदापुर क्रॉसिंग बेनी माधव गंज चक चौरसिया आदि गांव में भारी बारिश से फसल को भारी नुकसान हुआ है।


सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता