डॉ.महेंद्र नाथ राय के समर्थन में उतरा शिक्षक समाज- हम सब एक हैं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के अधिकृत प्रत्याशी डा. महेंद्र नाथ राय के समर्थन में आज दिनांक 18 मार्च 2020 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई रायबरेली की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती गीता पांडेय के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं ने रायबरेली जनपद के चारों मूल्यांकन केंद्रों राजकीय बालिका इंटर कॉलेज , राजकीय इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज एवं राजर्षि रामपाल सिंह वैदिक इंटर कॉलेज में जाकर प्रचार प्रसार किया एवं डॉ महेंद्र नाथ राय को शिक्षक एमएलसी के चुनाव में भारी मतों से विजई बनाने की अपील की । इसके साथ ही साथ इन केंद्रों पर जाकर डॉ महेंद्र नाथ राय के पोस्टर को चस्पा भी किया । इस कड़ी में नेशनल इंटर कॉलेज रायबरेली में भी पोस्टर चस्पा किए गए एवं पॉकेट डायरी वितरित कर समर्थन की अपील की गयी। उनके साथ जिला उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी सुनील दत्त,जिला संयुक्त मंत्री सरोज अनिल कुमार, वरिष्ठ शिक्षक रमेश चंद भारती के साथ-साथ शाखा गौरा इकाई के अध्यक्ष लाल संजय प्रताप सिंह ,सुनील कुमार सिंह ,प्रदीप कुमार पांडेय,राजेश कुमार मिश्र, वरिष्ठ शिक्षक नेता राजेंद्र कुमार सिंह भी रहे।
मनीष श्रीवास्तव