गरीब दिहाड़ी मजदूर जिन्हें लॉक डाउन में राशन की सख्त जरूरत


 


गरीब दिहाड़ी मजदूर जिन्हें लॉक डाउन में राशन की सख्त जरूरत


 पालिका परिषद बिंदकी के चेयरमैन मुन्नालाल सोनकर व सभासद राहुल गुप्ता ने लिए त्वरित संज्ञान 


फतेहपुर ,आज नगर बिंदकी में नगर पालिका परिषद बिंदकी के चेयरमैन माननीय मुन्नालाल सोनकर जी व पालिका सभासद माननीय राहुल गुप्ता ने आज गरीब दिहाड़ी मजदूरों को फल,सब्जी व राशन मुहैय्या कराया साथ ही उनसे घर से बाहर न निकलने की अपील भी किया व हर सम्भव मदद देने का भरोसा भी दिया माननीय मुन्नालाल सोनकर व सभासद राहुल गुप्ता ने बताया कि बिंदकी नगर में ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो गरीब,बे सहारा,विधवा दिहाड़ी मजदूर के साथ साथ ठेलिया छोले कुल्चे लगाने वाले जो लॉक डाउन की वजह से अपनी रोजी रोटी कमा पाने में असमर्थ हैं और जीविकोपार्जन कर पाना उनके लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने खड़ी हो गयी है ऐसे लोगों को ढूँढकर उन्हें राशन की व्यवस्था कराई जाएगी जिससे की बिंदकी नगर का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोने पाए और भी बच्चा बिना रोटी खाये भूख से न तड़पे माननीय मुन्नालाल सोनकर जी ने कहा कि उनके बिंदकी नगर का हर व्यक्ति उनके परिवार का एक हिसा है जो भी मुझसे बन पड़ेगा उनके लिए किया जाएगा !


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता