ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक पूर्व मा वि रोझइया भीखमशाह की विशेष पहल

ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक पूर्व मा वि रोझइया भीखमशाह की विशेष पहल
 जगतपुर(रायबरेली)
पूर्व मा. वि. रोझइया भीखमशाह के प्रधानाध्यपक दीपक कुमार और अरुण कुमार सिंह ने आज विद्यालय के सेवित मजरों पूरे सेमान सिंह और पूरे हनुमान में ग्रामीणों को पम्प्लेट वितरित करके कोरोना वायरस के लक्षण ,इससे बचाव की  जानकारी दी। और सावधानी बरतने के तरीके बताकर जागरूक किया ।इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष गुरु प्रसाद चौरसिया ,मुन्नू ,छोटे लाल ,राजकिशोर ,मालती, फूलकली ,शारदा प्रसाद और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।


मनीष श्रीवास्तव