जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीमें...
जगतपुर (रायबरेली) - जगतपुर क्षेत्र के दुबई से आए युवक की सेहत की जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची, तो घर के लोग इतने भयभीत होकर काफी डर गए, वही टीम को देखते ही दरवाजा बंद कर घर के अंदर सभी लोग हो गए, ग्रामीण लोग व टीम के काफी प्रयासों के बाद दरवाजा को खुलवाया गया। लेकिन दुबई से लौटा युवक घर में नहीं मिला वहीं परिजनों के द्वारा बताया गया कि उसकी जांच पहले भी हो, चुकी है। और वही मौजूद टीम घर के सभी सदस्यों की सेहत जांचने के बाद लौट गई, घर के सभी लोगों को स्वस्थ बताएं। डॉ मनोज शुक्ला के निर्देश के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक की सेहत जांचने के लिए भनवामऊ गांव पहुंची थी।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर