जांच पड़ताल में जुटी पुलिस,जले मिले थे शव,दर्दनाक घटना।

कमरे के अन्दर पति,पत्नी,बेटी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से मचा हड़कम्प




जांच पड़ताल में जुटी पुलिस



नसीराबाद,रायबरेली। रायबरेली में नसीराबाद थाना क्षेत्र के बभनपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। कमरे में पति पत्नी व उसकी 3 वर्षीय बेटी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। नसीराबाद थाना क्षेत्र के बभनपुर गांव में 27 वर्षीय विवाहिता मोनी पत्नी शिवकुमार व उसके पति शिवकुमार उर्फ़ शीबू पुत्र रामेश्वर प्रसाद 3 वर्षीय बेटी अवनी का संदिग्ध परिस्थियों में कमरे के अंदर आग से जला शव मिलने से हड़कम्प मच गया है।



जानकारी के मुताबिक पूरे दुबेनन मजरे बभनपुर निवासी सोनू दुबे दूध देने आया तो कोई दिखा नही तो आवाज लगाई पर कोई बोला नही और कमरे से गन्ध आरही थी आस-पास के लोग पहुंचे तो घर के अंदर देखा तो पति पत्नी और बेटी की लास पड़ी थी। जिसे देख कर सभी सन्न रह गए मामले की जानकारी होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए आनन-फानन में मय फोर्स के पहुंचे नसीराबाद थानाध्यक्ष रवीन्द्र सोनकर ने मामले से अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे सलोन सीओ प्रभारी राघवेन्द्र चतुर्वेदी जांच पड़ताल में जुड़ गए।


वहींं एडिशनल एसपी नित्यानंद राय, एसपी स्वप्निल मममैन, आईजी एसके भगत सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। बताते हैं कि मृतक अक्षय कुमार के माता पिता जलांधर में हैं। पति पत्नी और बेटी की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। तीनों की मौत के पीछे ग्रामीण तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।