जगतपुर कोतवाली प्रभारी ने पेश की अनोखी पहल....
जगतपुर (रायबरेली) - लाक डाउन के चलते भूखे को खाना खिला कर जगतपुर कोतवाली प्रभारी ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। और ग्रामीण व मुसाफिरों लोगों को राहत दी है। जगतपुर कोतवाल हरिशंकर प्रजापति ने कई गांव में खाना ले जाकर अपने हाथों से भूखे लोगों को खाना खिला कर राहत दी है। खाकी ने इस पहल को जिले भर में एक नया संदेश ही नहीं बल्कि पुलिस परिवार का गौरव को बढ़ाया है। और वही क्षेत्र भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दीपक कुमार जगतपुर संवाददाता