जहानाबाद नगर पंचायत में तीन सभासद नामित
जहानाबाद फतेहपुर। जहानाबाद नगर पंचायत मैं 3 सभासदों को नामित किया गया है ।जो भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं।
15 निर्वाचित सभासदों वाली नगर पंचायत जहानाबाद में शासन द्वारा नामित किए गए सदस्यों में राजेश बाजपेई ,बाजपेई गली ,सतीश चंद्र गुप्ता ,लालू गंज, रेशमा बाल्मीकि दारागंज शामिल है यह लोग काफी समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे हैं और कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। नामित सभासदों को विभिन्न राजनैतिक वह सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है और अपेक्षा की है कि वह जनहित के कार्यों को बेहतर तरीके से अंजाम देंगे।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता