जनता कर्फ्यू का असर रामपुर के टांडा दरियाल में सड़को पर पसरा है सन्नाटा 



जनता कर्फ्यू का असर रामपुर के टांडा दरियाल में सड़को पर पसरा है सन्नाटा 


 


रामपुर, 22 मार्च 2020, कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री की अपील पर रविवार सुबह 7 बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया। जनता कर्फ्यू का असर टांडा दरियाल में देखने को मिला सड़को पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा पड़ा रविवार की सुबह से ही रामपुर के टांडा छेत्र में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला पूरी जनता प्रधानमंत्री के आदेशों का पालन कर रही। वही बाहर निकलने वालों की हो रही पूछताश सड़को पर सन्नाटे के साथ बाज़ारो की सभी दुकाने भी बंद नज़र आई अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार मीडिया के क्राइम रिपोर्टर गजेंद्र सिंह ने बताया इसका असर पूरे रामपुर में देखने को मिला। लोग सहयोग कर रहे जनता कर्फ्यू का लोगो का कहना है कि हम लॉक डाउन का सप्पोर्ट करते है हमको कोरोना से डरना नही हमको कोरोना को भागना है इसी लिए हम जनता कर्फ्यू का समर्थन करते है।


 


गजेंद्र सिंह टांडा सवांददाता