लखनऊ । कनाडा से लौटी कोरोना वायरस से संक्रमित महिला डॉक्टर के एक 20 वर्षीय रिश्तेदार की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उसे भी केजीएमूय में भर्ती कराया गया है। दोनों पीड़ितों की हालत ठीक बताई जा रही है। राजधानी में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में दो लोग आ चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम अब उन रिश्तेदारों की नए सिरे से स्क्रीनिंग कर रही है जो गत दिनों महिला डॉक्टर के संपर्क में आए थे। राजधानी में 08 मार्च को कनाडा के टोरंटो शहर से आई महिला डॉक्टर को दो दिन बाद सर्दी जुखाम हो गया था। उसे केजीएमयू में भर्ती कराया गया तो कोरोना की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इसके बाद उसके पति व बेटा सहित 10 लोगों की जांच कराई गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। इस पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जबकि शुक्रवार शाम महिला डॉक्टर के संपर्क में आने वाले इंदिरा निवासी एक रिश्तेदार की तबीयत खराब हो गई। उसे केजीएमयू में भर्ती कराया गया तो उसकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इलाज में लगे डॉ. डी हिमांशु का कहना है कि दोनों की हालत में सुधार है।
कई रिश्तेदारों के यहां गई थी संक्रमित..
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कनाडा निवासी संक्रमित डॉक्टर राजधानी के इन्दिरानगर, विकासनगर और गोमतीनगर में रहने वाले रिश्तेदारों के पास गई थी। अब नए सिरे से इन इलाकों के लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। अन्य परिवारीजनों को भी सघन निगरानी में रखा गया है।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी