कोरोना महामारी के चलते बीबीडी ग्रुप ने राहत महाभियान का किया आगाज


कोरोना महामारी के चलते बीबीडी ग्रुप ने राहत महाभियान का किया आगाज



 विराज सागर दास गुप्ता द्वारा महा कोरोना के प्रकोप से प्रभावित आम जनमानस और गरीबों की मदद करने का उठाया बीड़ा..


लखनऊ, 30 मार्च 2020, लखनऊ के बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता व प्रेसिडेंट विराज सागर दास गुप्ता के निर्देश पर कोरोना महामारी के प्रकोप से प्रभावित आम जनमानस के लिए महा अभियान जारी है । इसके तहत लखनऊ शहर के विभिन्न आश्रय स्थलों में नगर निगम लखनऊ को दो हजार लंच पैकेट देकर आमजन को राहत प्रदान की । वहीं दूसरी तरफ फैजाबाद रोड पर अपने गंतव्य को जा रहे हैं राहगीरों को भी भोजन पानी, दस्ताने, मास्क सैनिटाइजर आदि भी विवरण कराया । 


 बीबीडी ग्रुप के हजारों कर्मचारियों ने भी गरीबों की मदद करने का बीड़ा उठाया..


बीबीडी ग्रुप के हजारों कर्मचारियों ने अपने स्तर से इस महामारी में गरीबों की मदद करने का बीड़ा उठाया है । इस संबंध में बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज  सागर दास गुप्ता द्वारा दिन रात अपने स्तर से राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं । इस कार्य में वरिष्ठ समाजसेवी अरुण गुप्ता, कैलाश पांडे, अशोक सिंह, डॉक्टर पीएस जयसवाल, वंदना राज अवस्थी सहित तमाम लोग अपनी पूरी टीम के साथ दिन रात राहत कार्य करने में लगे हैं । 


विराज सागर दास ने अपने स्वर्गीय पिता डॉ अखिलेश दास गुप्ता द्वारा स्थापित सामाजिक संगठनों को आगे बढ़ाया..


साथ ही नागरिकों को विभिन्न माध्यमों से सुरक्षित रहने की अपील भी कर रहे हैं । दूसरी तरफ बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय डॉ अखिलेश दास  गुप्ता द्वारा स्थापित सामाजिक संगठनों के लोग पूरी निष्ठा से जनसेवा का कार्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कर रहे हैं । उन्होंने युवाओं से आत्म संयम रहकर, दूसरों की सावधानी पूर्वक हौसला बढ़ाने की भी अपील की ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी