कोरोना वायरस के चलते राजधानी लखनऊ में 31 मार्च तक सभी क्लब, सिनेमा हॉल और जिम बंद
लखनऊ, 15 मार्च 2020, कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने 31 मार्च तक सभी मॉल, सिनेमा हॉल/मल्टीप्लैक्स, जिम, क्लब और स्वीमिंग पूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद रविवार रात डीएम ने ये निर्णय लिया। सभी संचालकों को ये आदेश तत्काल प्रभाव से मानने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक आदेशों का पालन नहीं करने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन की टीमें सोमवार को क्लबों व मॉल की चेकिंग भी करेगी। इससे पहले जिलाधिकारी ने रविवार शाम को 22 मार्च तक सभी कोचिंग संस्थान को भी बंद करने के निर्देश जारी किए थे।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी