लाकडाउन का फायदा उठा रहे फुटकर फल सब्जी विक्रेता


लाकडाउन का फायदा उठा रहे फुटकर फल सब्जी विक्रेता


लालगंज रायबरेली लालगंज के आसपास लग रहे छोटी-छोटी बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा सकती है भीड़ का फायदा फुटकर फल व सब्जी व्यवसाई उठा रहे हैं जहां सरकार एक तरफ कह रही है कि फल व सब्जी व अन्य खाने-पीने की सामग्री में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं होगी, वही फल व सब्जी व्यवसाई दूने दामों में भरवा सब्जी बेच रहे हैं आलू ₹20 किलो के बजाय 35 से ₹40 किलो बिक रही है वह प्याज 65 से ₹70 किलो भेज रहे हैं फल भी अपने नामों से दोगुना दर्पण बेच रहे हैं आफत तो रोजमर्रा की कमाई करने वाले मजदूर तबके के लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है  और बाजारों में काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है


सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता