गिरफ्तार आरोपी लखनऊ में लगातार पर्स और चैन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का सरगना
लखनऊ, 14 मार्च 2020 उत्तर प्रदेश में कमिश्नर सिस्टेम लागू हो चुका है। एक के बाद एक पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में लगी है। इसी कड़ी में शुक्रवार देर रात राजधानी की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। घटना में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर पर गोली लगी और दबोचा गया। वहीं, एक बदमाश गोलियां बरसाता हुआ भागने में कामयाब हो गया। आलमबाग थाना क्षेत्र मे सी एन डब्ल्यू रोड आलमबाग में पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ हुई है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के दिशा निर्देशन पर अपराधियों की धर पकड़ में जुटी पुलिस टीम एसीपी आलमबाग लाल प्रताप सिंह और एसीपी कृष्णागर दीपक कुमार के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है।
सर्विलांस प्रभारी संजय शुक्ला मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से बाल-बाल बच गए..डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह के सर्विलांस प्रभारी संजय शुक्ला मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मार घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को हुई इस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश का नाम हामिद रजा है। वह राजधानी में लगातार पर्स और चैन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का सरगना है। हामिद रजा हाल में ही जेल से छूट कर आया है। जेल से आने के बाद हामिद लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
7 मार्च को भी हुई मुठभेड़..बता दें, बीते 7 मार्च की देर रात भी लखनऊ पुलिस और दो लुटेरों के बीच सरोजनी नगर व बंथरा बार्डर स्थित बिजनौर रोड पर गुलाब खेड़ा गांव में मुठभेड़ हुई थी। शातिर लुटेरे अमन शर्मा और शुभम रावत सरोजिनी नगर इलाके से लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे। तभी गश्त कर रही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बंथरा और सरोजिनी नगर पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की। वहीं, जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी थी। घटना में दो सब इंस्पेक्टर भी जख्मी हुए थे।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी