लॉकडाउन में लखनऊ के कुछ प्राइवेट स्कूलो ने छात्रों के लिए शुरू की ऑनलाइन स्मार्ट क्लास


लॉकडाउन में लखनऊ के कुछ प्राइवेट स्कूलो ने छात्रों के लिए शुरू की ऑनलाइन स्मार्ट क्लास



  जिसमें एक सरकारी स्कूल ने भी ऑनलाइन स्मार्ट क्लास की पहल की



लखनऊ, 25 मार्च 2020, कोरोना के कारण स्कूल बंद होने के बाद शहर के कई बड़े निजी स्कूलों ने सोशल मीडिया इस्तेमाल शुरू किया। सोशल मीडिया पर क्लासेज, नोट्स से लेकर असाइमेंट तक उपलब्ध कराना शुरू कर दिया। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, सिटी इंटरनेशनल स्कूल, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल सरीखे कई बड़े नाम इस सूची में हैं। लेकिन, शहर का एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल भी अब इस सूची में जुड़ गया है।
लालबाग गर्ल्स इंटर कॉलेज ने अपनी छात्राओँ के लिए लालबाग गर्ल्स के नाम से यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है। दावा है कि यह इस तरह की पहल करने वाला शहर का पहला सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल है।
प्रिंसिपल अणिमा रिसाल सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण सभी बच्चे घर पर हैं। ऐसे में बच्चों के समय का सदुपयोग करने और उनके नुकसान को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में सीनियर कक्षाओं की छात्राओं और शिक्षिकाओं से वीडियो लेक्चर लिए जा रहे हैं। यह लेक्चर चार से पांच मिनट के होंगे। कोशिश की जा रही है कि एक वीडियो में एक टॉपिक को समझाया जा सके। दूसरे चरण में जूनियर कक्षाओं के बच्चों और उनके शिक्षकों को शामिल किया जाएगा।
दूसरे स्कूल भी उठा सकते हैं लाभ, शिक्षक करें सहयोग
प्रिंसिपल ने बताया कि इस चैनल को यूपी बोर्ड के बच्चों की मदद के लिए तैयार किया गया है। लालबाग गर्ल्स कॉलेज के साथ साथ यूपी बोर्ड के अन्य राजकीय, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के बच्चे भी लाभ उठा सकते हैं। प्रिंसिपल ने दूसरे एडेड स्कूलों के शिक्षकों को भी जुड़ने की अपील की है। प्रिंसिपल ने कहा है कि कोई शिक्षक चाहें जिस भी स्कूल का हो, अगर अपने वीडियो बना कर भेजना चाहता है तो वह फेसबुक पेज या यूट्यूब चैनल के माध्यम से सम्पर्क कर सकता है।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी