पैदल यात्रा केला देवी सुचारू रूप से चालू रहेगी
कैला देवी पैदल यात्रा के लिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी तरह की व्यवस्था की गई है
जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाए गए हैं और कैला देवी पदयात्री श्रद्धालुओं के लिए मास्क का मेडिकल कैंप में वितरण किया जाएगा और अफवाह पर कोई ध्यान ना दें कैला देवी के दर्शन सुचारू रूप से खुले हुए हैं और ऐसी कोई सूचना नहीं है जोकि कैला देवी पट की तरफ से दर्शन बंद करने के कोई आदेश अभी तक नहीं आए हैं इसलिए सभी महानुभावों से निवेदन है कि कैला देवी पदयात्रा सुचारू रूप से चालू रहेगी और कैला देवी के दर्शन सभी को प्राप्त होंगे।
पवन कुमार गोयल आगरा सवांददाता