पति को प्रेमिका के साथ देख भड़की पत्नी बीच सड़क पर चप्पलों से की पिटाई....
मुजफ्फरपुर - कुढ़नी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कपड़ा कारोबारी अपनी प्रेमिका के साथ सामान खरीदने आया था। बाजार में दोनों हाथ में हाथ डालकर चल रहे थे। तभी उन पर किसी रिश्तेदार की नजर पड़ी तो उसने व्यवसायी के पत्नी की मोबाइल पर तुरंत कॉल करके इसकी सूचना दी, तो व्यवसाय की पत्नी घर से तुरंत आनन फानन मोतीझील पहुंची, तब वहां दोनों नहीं मिले तो व्यवसायी की पत्नी निराश होकर स्टेशन की ओर ऑटो पकड़ने के लिए लौट ही रही थी। तभी अचानक पत्नी को देखने के बाद दोनों भागने लगे, इसके बाद पत्नी ने उग्र रूप धारण कर लिया, दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया, पत्नी ने प्रेमिका को बीच सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर पिटाई की, उसे बचाने के लिए जब पति आगे बढ़े तब पत्नी ने अपने पति को भी नहीं छोड़ा इससे वहां अफरा तफरी मच गई, ओवर ब्रिज से लेकर चौक तक लगभग 40 से 45 मिनट तक यह ड्रामा चलता रहा, यातायात पुलिस व राहगीरों ने काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया।
दीपक कुमार की रिपोर्ट