साईं पालकी यात्रा धूमधाम से आवास विकास शाखा आगरा में निकाली l
श्री साईं सेवा मित्र मंडल की ओर से साईं पालकी शोभायात्रा आवास विकास शाखा की ओर से निकाली गई शोभायात्रा 306 एम आई जी सेक्टर चार आवास विकास कॉलोनी से शुरू होकर सेक्टर 7 जैन मंदिर शिवालिक स्कूल रोड बेनारा फैक्ट्री जीवन ज्योति हॉस्पिटल होती हुई बाबा की बाबा की पालकी में सुंदर झांकियां और बाबा की अगुवाई डीजे बैंड बाजा ढोल नगाड़ों के साथ बाबा की पालकी जयकारों के बीच चलती रहीl
इस अवसर पर बीके परिवार देवराज राघव सौरभ भारद्वाज सचिन भारद्वाज धर्मेंद्र पाल पीके शर्मा ने व्यवस्था संभाली l
संजय सचदेव राजेंद्र देशराज उर्मिला श्रीवास्तव संगीता रानी मधु सारस्वत रेनू शर्मा शिव कोहली निरंजन सिंह चाहर सौरव शर्मा आदि सभी समिति के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कृष्ण कुमार गोयल आगरा सवांददाता