साइकिल और बाइक में टक्कर...
जगतपुर (रायबरेली) - जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिगना पूरे बैसन मेवालाल पुत्र जियालाल आज सुबह अपनी साइकिल से सामान लेने जा रहा था। तभी रास्ते में लखनऊ प्रयाग राज मार्ग पर गंग नहर जिगना तिराहे के पास पहुंचते ही, तभी सामने से अचानक बाइक आ जाती है। और दोनों लोग आपस में टकरा जाते हैं। और वहीं पर अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं। दुर्घटना में मेवालाल उम्र 52 वर्ष पुत्र जियालाल निवासी जिगना पूरे बैसन व बाइक सवार चंद्रप्रकाश उम्र 36 वर्ष पुत्र प्रमोद कुमार निवासी को गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी जगतपुर पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर चिकित्सकों ने घर जाने की अनुमति दे दी।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर